पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से धमकी मिली है। मंगलवार की देर शाम 16वीं बार जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद ने फेसबुक लाइव आकर कहा था-परिवार को बीच में न लाए, अन्यथा हमारा भी रास्ता अगल होगा। इस लाइव के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया, जिसमें रॉकेट लॉन्चर से उड़ा की धमकी दी गई है।
मैसेज उर्दू में लिखा था। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। हालांकि, इन धमकियों को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं हैं। अपनी सुरक्षा को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ‘RSS प्रमुख, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के अलावे बीजेपी के कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है। लेकिन मेरी सुरक्षा बढ़ाने पर सरकार मौन है।’
सांसद ने कहा कि ‘मुझे मिल रही धमकियों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की है। मैंने अपने और परिवार की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट से अपील कर रखी है। इसके पीछे का सच सामने आना चाहिए। ये सब कुछ सिस्टम में बैठे लोगों की सहमति के बिना संभव नहीं है। मुझे धमकी देने में सिस्टम का हाथ है।’