वैशाली : बिहार के वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने वैशाली के हाजीपुर में अपने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की स्वाभिमान यात्रा और बिहार की वर्तमान सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला। मुकेश सहनी ने गिरिराज सिंह की स्वाभिमान यात्रा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार में रहकर मंदिर मस्जिद कर रहे हैं वह हिंदू होने का ड्रामा और नाटक कर रहे हैं। सहनी ने कहा कि वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे नाटक किए जा रहे हैं।
इस दौरान मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को भी आड़े हाथों लिया। बिहार के छपरा और सीवान में हुई जहरीली शराब से मौत को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में मेरा कार्यक्रम था। वहां मुझे सूचना मिली थी कि शराब ट्रक से मंगवायी जा रही है लेकिन अभी सूचना मिली कि वहां शराब की मिनी फैक्ट्री भी चल रही है। जबकि वहां बिहार सरकार के एसएसपी और एसपी बैठते हैं।
बिहार में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत… RJD ने कहा- इन मौतों के लिए NDA सरकार जिम्मेदार
तो इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और कार्रवाई करना चाहिए। बिना पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से मिनी शराब फैक्ट्री नहीं चल रहा होगा। उन्होंने कहा कि एसएसपी, एसपी, डीएसपी पूरे जिला में शराब बेचवा रहे हैं और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सपने को उनके ही लोग चूर-चूर कर रहे हैं। इस परिस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए था।
दरअसल दशहरा समाप्त होने के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल के नेता अब अपने-अपने वोटो की तैयारी करने के लिए और बूथ स्तर को मजबूत बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। इसी कारण में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी हाजीपुर में अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर एक सभा करने पहुंचे थे।