बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। आए दिन विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर रहते हैं। जनसभा में भी लगातार विपक्षियों द्वारा एक दूसरे को टारगेट किया जाता है। वहीं, प्रत्याशियों के सपोर्ट में लगातार नेताओं द्वारा जनसभा किया जा रहा है और जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी सारण के अमनौर पहुंचे। यहां उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार किया। इस दौरान मुकेश सहनी ने विपक्ष को लेकर बड़ी बात बोल दी।
मुकेश सहनी पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर हमलावर हुए। उन्होंने सीएम नीतीश को लेकर कहा कि वे एनडीए में असहज महसूस कर रहे हैं। नीतीश कुमार को बीजेपी टारगेट कर रही है। नीतीश कुमार से पीएम मोदी पुराना बदला ले रहे हैं।
पटना में हुए रोड शो को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के हाथ में पीएम मोदी ने कमल का फूल पकड़ा दिया और खुद स्टूल पर खड़े थे। नीतीश कुमार को नीचे खड़ा कर दिया। तेजस्वी यादव ठीक कह रहे हैं कि नीतीश कुमार का शरीर एनडीए में है, मन महागठबंधन में है। मुकेश सहनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार फिर निर्णय लेंगे और हम लोगों को आशीर्वाद देंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने भी यह बयान दिया है कि नीतीश का शरीर एनडीए के साथ है लेकिन मन हमारे साथ है। नीतीश एनडीए में खुश नहीं हैं। नीतीश चाचा का आशीर्वाद मेरे साथ है। उनके बयान के बाद अब मुकेश सहनी ने भी बड़ा इशारा कर दिया है। दोनों नेताओं के बयान से सियासी गलियारे में सीएम नीतीश कुमार को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं उनके मन में फिर से तो कुछ नहीं चल रहा है? क्योंकि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।