[Team Insider]: वीआईपी (VIP) पार्टी की ओर से आज यानी 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती (Karpoori Thakur Jayanti) समारोह का आयोजन किया गया। वीआईपी के संस्थापक एवं मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित 6, स्ट्रैंड रोड वाले सरकारी आवास पर 15 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से 10% आरक्षण को और बढ़ाने की मांग की हैं। साथ ही उन्होंने अतिपिछड़ा का कोटा बढाकर विधानसभा में भी अतिपिछड़ा सीट को बढ़ाने की बात कही है।
जननायक की उपाधि
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि, जननायक कर्पुरी ठाकुर भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जब कर्पूरी जी आरक्षण की बात करते थे, तो लोग उन्हें बुरा, भला कह देते थे। उनका नाम उन महान समाजवादी नेताओं की पंत में आता है जिन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन, दोनों में आचरण के ऊंचे मानदंड स्थापित किए थे।
अतिपिछड़ा समाज का हो कल्याण
वीआईपी पार्टी आज ” जननायक कर्पूरी ठाकुर ” जी के आदर्शों पर चलकर समाज के पिछड़ों, गरीबों, दलितों , आदिवासियों, और अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार और सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रहा हैं । मुकेश सहनी ने कहा हमारी लगातार मांग रही है कि अतिपिछड़ा समाज के जनसंख्या को देखते हुए उनके लिए काम किया जाए। हम कर्पूरी जी के बताए गए रास्ते पर चलने का काम कर रहे हैं। हमें विधान परिषद के चुनाव में सीट को मिलबांट कर चुनाव लड़ने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा की अगर गठबंधन में जगह नहीं मिलती है तो हम 24 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की मांग
मुकेश सहनी ने केंद्र की सरकार से कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की मांग की हैं। मुकेश सहनी ने भी बिहार को विशेष राज्य के दर्जे देने का खुल कर समर्थन किया। उन्होंने कहा हम सभी नीतीश कुमार के साथ है और जातीय जनगणना को लेकर भी हमसभी लगातार मांग कर रहे है। वहीं गठबंधन से अलग होने के सवाल पर कहा कि 2025 तक हमारा गठबंधन है। जब उनसे लालू वाद और उनकी तारीफ पर सवाल किये गए तब मुकेश ने कहा कि हमारे विचार जब मिल जाएंगे तब हम एक हो जाएंगे। फिलहाल हम एनडीए के साथ हैं।
बिहार की सियासत में कर्पूरी ठाकुर की अहम भूमिका
सहनी ने कर्पूरी ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा बिहार की सियासत में कर्पूरी ठाकुर जी को सामाजिक न्याय के मसीहा के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने सबसे पहले बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए अपनी आवाज बुंलद की थी। वहीं कर्पूरी जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि, मुख्यमंत्री रहते हुए कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के वंचितों के हक में न सिर्फ काम किया, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाया। जिस वजह से दलित-पिछड़े वर्ग के लोग राजनीति में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़े हैं। उन्होंने पिछड़ों को 26 फीसदी आरक्षण भी देना का काम किया, जो कि देश में पहली बार बिहार में लागू किया गया था।
कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा
देव ज्योति ने कहा वीआईपी पार्टी कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर वीआईपी एससी, एसटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर पासवान जी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद, राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष उमेश सहनी, फतुआ के वीआईपी नेता बटखारा गोप समेत पार्टी के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।