2025 विधानसभा चुनाव और अभी चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मास्टर स्ट्रोक कर दिया। लालू प्रसाद यादव ने सीवान के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और उनके बेटे को अपने पाले में कर लिया है। अब इसको लेकर खूब राजनीति हो रही है। लालू यादव पर आरोप लगाया जा रहा है कि जब शहाबुद्दीन को उनकी जरूरत थी तो उन्होंने किनारा कर लिया था, और जब उन्हें जरूरत पड़ी तो फिर से पार्टी में शामिल कर लिया।
भाजपा नेता जय सिंह राठौर ने इनसाइडर लाइव से खास बातचीत में कहा कि भाजपा कभी धर्म की राजनीति नहीं करती। राजद के लोग को अपना वोट बैंक खिसकने का डर है इसलिए वह शहाबुद्दीन के परिवार को राजद में शामिल किये हैं। भाजपा को इससे कोई नुकसान नहीं होगा। भाजपा सभी जाति धर्म के लोग के लिए काम करती है। सब उसके वोटर हैं। लेकिन इंडी गठबंधन के लोग सिर्फ जाति धर्म के नाम पर सबको ठगने और बरगलाने का काम करते हैं।
जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर को समझाया परिवारवाद का मतलब… लालू फैमिली का दिया एक्जाम्पल
भाजपा नेता ने कहा कि राजद को अगर इतना ही मुसलमानों की चिंता थी तो पहले क्यों नहीं हिना शहाब को टिकट दिया, आखिर क्यों उन्हें निर्दलीय लड़ना पड़ा। उन्होंने हिना शहाब पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब राजद ने शहाबुद्दीन को नजर अंदाज किया, उनका साथ नहीं दिया, उनके मरने पर भी नहीं गये तो फिर किस वजह से हिना शहाब और उनके बेटे राजद में शामिल हो गये।
भाजपा नेता ने कहा कि राजद सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल करती है। वह शहबुदीन के परिवार को भी इस्तेमाल कर रही है। राजद जिसके पोस्टर में सिर्फ दो लोग लालू और तेजस्वी यादव रहते हैं, वह किसी और के बारे में नहीं सोच सकते। ये लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि हिना और ओसामा के आने से लालू के वोट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लालू यादव का जनाधार खिसक चुका है।