[Team Insider]: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP LS MP Rita Bahuguna Joshi) बुधवार को यूपी चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर पहुंची। प्रधान से मुलाकात करने के बाद वो बाहर निकलीं। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहा है और ये उसका अधिकार है। बता दे कि बेटा मंयक जोशी ने लखनऊ कैंट से टिकट के लिए आवेदन भी किया है।
मैं अब आगे भविष्य में चुनाव नहीं लडूंगी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अब आगे भविष्य में चुनाव नहीं लडूंगी। रीता बहुगुणा जोशी भाजपा के टिकट से हीं लोकसभा सांसद हैं। जोशी ने मंगलवार को कहा था कि उनका बेटा मयंक जोशी 2009 से ही काम कर रहा है। मयंक ने विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा था कि पार्टी ने प्रति परिवार केवल 1 व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है। ऐसे में अगर मयंक को टिकट मिलता है तो मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी।
पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने का विकल्प चुन सकती है
उन्होंने कहा है कि मैंने कई साल पहले ही घोषणा कर दी थी कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। ‘मैंने यह प्रस्ताव बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा था। लेकिन हमेशा बीजेपी के लिए काम करती रहूंगी। पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने का विकल्प चुन सकती है।
Also Read: यूपी चुनाव: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने छोड़ी साईकिल की सवारी, भाजपा में शामिल हुईं