बिहार में राज्यसभा के पांच सीटों पर चुनाव होने जा रहे है। जिसमें राजद से दो, जदयू से एक और भाजपा से दो उम्मीदवार राज्यसभा में जाने के लिए तैयार हो रहे है। वहीं राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए जदयू और भाजपा के प्रत्याशियों का आज नॉमिनेशन होने वाला है। जिसके लिए दोनों दलों ने रविवार को देर शाम अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। जहां जदयू के तरफ से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा के तरफ से सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को टिकट मिला है। वहीं आज तीनों प्रत्याशी विधानसभा में जाकर नॉमिनेशन (Nomination) भर चुके है ।
सीएम नीतीश समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद
बता दें कि नॉमिनेशन के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रासद समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। वहीं नॉमिनेशन की आखिरी तिथि 31 मई है। जिस कारण आज नॉमिनेशन भरा गया है। वहीं नामाकन के बाद आरसीपी सिंह को राजसभा ना भेजने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा आरसीपी सिंह को राज्यसभा सीट ना मिलने से कोई ऐतराज नहीं हैं। उन्हें लगातार कई मौके मिले है। आरसीपी सिंह को दो बार राज्यसभा भेजा जा चुका है। यही कारण है कि जदयू के तरफ से पुराने साथी खीरु महतो को राज्यसभा की सीट दी गई है।
यह भी पढ़ें: टिकट कटने के बाद सामने आए आरसीपी सिंह, कही ऐसी बात