बिहार के बाढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां एमएलसी चुनाव को लेकर बाढ़ के सवेरा सिनेमा में NDA की बैठक आयोजित की गई थी। जहां भारी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया। बता दें कि स्थानीय प्राधिकार के इस MLC चुनाव में जनप्रतिनिधियों के जरिए मतदान कर एमएलसी चुना जाता है।वहीं NDA के तरफ से पूर्व विधानपार्षद बाल्मीकि को एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है जिनके समर्थन में तमाम जनप्रतिनिधियों और बड़े नेताओं की उपस्थिति बैठक में साफ़ तौर से देखी गई।
अपने प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
बता दें कि इस पर जदयु अध्यक्ष सांसद ललन सिंह, राम कृपाल यादव, नीरज कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित अन्य पूर्व विधायक ने जनप्रतिनिधियों के समूह को संबोधित किया। जिसमें जदयु अध्यक्ष सांसद ललन सिंह ने वाल्मीकि को जितने के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर आपकी सावधानी हटी तो कोई भी दुर्घटना घट सकती है इसलिए हमें हर प्रकार की दुर्घटना से बच कर रहना है और सही प्रयाशी को अपना बहुमूल्य वोट दें। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि को वोट देकर भारी मतों से जीत दिलवाए।
NDA मार सकती है बाजी
हालांकि सवेरा सिनेमा में मोकामा मुखिया संघ अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा के साथ वहां के सभी मुखिया पंचायत समिति सदस्यों और वार्ड पार्षदों की भीड़ लग गई। उनके अलावा बाढ़ अनुमण्डल के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और वार्ड पार्षदों का भी हुजूम देखने को मिला। वहां उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे इस बार NDA ने बाजी मार ली है। लेकिन किसकी जीत होगी और किसकी हार यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे। तभी फैसला होगा की स्थानीय प्राधिकार के इस चुनाव में जनप्रतिनिधियों ने किसे विधान परिषद जाने के लिए चुना है?