बुधवार को एनडीए दलों की बैठक होने वाली है। यह बैठक सीएम आवास पर बुलाई गई है। इसमें सीएम, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी-जदयू और हम के तमाम विधायक व एमएलसी को शामिल होने के लिए कहा गया है। बैठक विधानमंडल की कार्यवाही खत्म होने के बाद शाम 6:45 में आयोजित होगी। इस बैठक में राजनीतिक हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
महागठबंधन के विधायकों के पाला बदलने के बीच एनडीए विधायक दलों की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि बैठक के एजेंडे के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि यह बस बजट सत्र के समापन से पहले आम तौर पर ऐसी बैठक बुलाई जाती रही है तो इसमें कुछ ख़ास नयापन नहीं है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided