बिहार में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी चढ़ गई है। नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर टिप्पणी जैसे ही की, राजद ने त्योरियां चढ़ा लीं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लगातार तीन ट्वीट किए और बाद में डिलीट कर दिया। लेकिन राजद और जदयू की इस गरमागरमी के बीच भाजपा में हड़बड़ी बढ़ गई है। आशंका जताई जा रही है कि नीतीश कभी भी पलटी मार सकते हैं इसी बीच भाजपा नेताओं का दिल्ली दौरा शुरु हो गया। गुरुवार को बीजेपी के कई नेता दिल्ली गए, वहीं लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का भी आज दिल्ली दौरा है जहां वह बीजेपी के शीर्ष नेता से मुलाकात करेंगे। इसी बीज रालोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश को चीनी बताते हुए कहा कि वह शक्कर है जो एनडीए में आकर मिठास घोल देंगे।
‘एनडीए में नीतीश घोलेंगे मिठास’
रालोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि वर्तमान में जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है उसपे हम सब की नज़र है। नीतीश जी एनडीए में शामिल होंगे तो उनका स्वागत है। नीतीश जी चीनी है उनके आने से हमारी मिठास बढ़ जाएगी।
‘आज ही हो जाएगा का जी? खेला आउर का’
वहीं, जीतन राम मांझी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज ही हो जाएगा का जी? खेला आउर का..इससे पहले भी उन्होंने कई बार ट्वीट कर नीतीश को लेकर ट्वीट किया है कि बिहार में जल्द ही खेला होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होने वाला है।
‘बीजेपी नेता से मुलाकात करेंगे चिराग’
नीतीश के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि देखिए अगर मगर की बात होगी तो इस पर बहुत सारे सवाल जवाब हो जाएंगे। मैं कल भी इस बात को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मेरी बातचीत चल रही है। मुझे लगता है सही समय आने पर तमाम प्रश्नों के जवाब आपको मिल जाएंगे। आज मैं दिल्ली जा रहा हूं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ मेरी बातचीत होनी है। वैसे आज मुझे कर्पूरी धाम जाना था। आज कई तरीके कार्यक्रम थे लेकिन सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। राजनीतिक सरगमियों को लेकर के कई कार्यक्रमों को आज कैंसिल कर दिया गया है। मैं लगातार इस बात को दोहरा रहा हूं कि राजनीतिक स्थितियों पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की नजर बनी हुई है। जिस तरीके से घटनाक्रम बदल रहा है अभी भी कई चीजों पर चर्चाएं होना बाकी है।