बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार हमलावर हैं। वे नीतीश कुमार पर हमला का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। नीतीश कुमार ने अब तक सम्राट चौधरी की बातों पर मजाकिया लहजे में ही चुटकी ली है। लेकिन जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के हमलों का जवाब उनकी कुंडली खंगाल कर दिया है। एमएलसी नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नीरज कुमार के आरोपों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर कई फर्जीवाड़े करने का आरोप शामिल है।
पटना लाठीचार्ज मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, SIT गठन करने की मांग
नाम में हेरफेर का आरोप
नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नामों में गजब हेरफेर करते हैं। उन्होंने बताया कि मैट्रिक में सम्राट चौधरी मौर्य, 2005 में राकेश कुमार, 2010 में सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार, 2020 में सम्राट चौधरी नाम बताया गया है। सभी में पिता का नाम शकुनि चौधरी ही है। एक ही व्यक्ति, एक ही पिता के पुत्र के इतने नाम कैसे और आखिर इतने नामों में सही नाम कौन सा है? उन्होंने आगे कहा है कि खुद को सबसे बड़ा ज्ञानी समझने वाले भाजपा नेता ने अपनी उम्र को लेकर संविधान की भी धज्जियां उड़ा दी हैं। 2005 में 26 वर्ष, 2010 में 28 वर्ष और 2020 में 51 वर्ष उम्र बताया गया है। इसमें कौन सा सही है, यह भी बताएं।
वहीं नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर भी सवाल उठा है। सम्राट चौधरी ने जहां से डी.लिट की उपाधि ली है, उसका नाम तो ब्रह्मांड में ही कहीं नहीं है। वहीं पीएचडी के लिए सम्राट चौधरी ने अमेरिकी विश्वविद्यालय पब्लिक यूनिवर्सिटी ओफ़ कैलिफ़ोर्निया का नाम दिया है। जबकि अमरीकी सरकार के अनुसार अमरीका में कैलिफ़ोर्निया नाम से सिर्फ़ दो यूनिवर्सिटी है। पहली है कैलिफ़ोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी और दूसरी है यूनिवर्सिटी ओफ़ कैलिफ़ोर्निया।