पटना बापू सभागार मे ‘हम’ (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) का पंचायत स्तरीय महासम्मेलन के दौरान ‘हम’ के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था और इस बार महा गठबंधन की सरकार बचाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाकर उन्होंने अपना बदला चुका दिया है ।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के बापू सभागार में आयोजित किए गए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के पंचायत स्तर के सम्मेलन के दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के गठबंधन बदलने के बाद सदन में जब बहुमत की जरूरत पड़ी तो चट्टान की तरह ‘हम’ पार्टी नीतीश कुमार के साथ रही। बहुमत के लिए 122 वोट चाहिए होते हैं और 121 वोट होता तो सरकार गिर जाती और इस महागठबंधन की सरकार को बचाकर उन्होंने अपना बदला चुका दिया है ।
वही दूसरी ओर मंच से जीतन राम मांझी ने बिहार में जारी शराबबंदी को खत्म करने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री से करते हुए कहा है कि अगर बिहार की जनता बिहार की 40 सीटों में से 20 सीट भी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा यानी कि ‘हम’ को विधानसभा के चुनाव में देने का कार्य करती है, तो हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की सरकार बनते ही बिहार में जारी शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी मामले पर उनकी जिद छोड़ते हुए इसे ख़त्म करने का आग्रह भी जीतन राम मांझी ने इस मंच से किया है। जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार से मांग करते हुए गुजरात मॉडल पर शराब बिकवाने की मांग कर दी है।उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून पर समीक्षा होनी चाहिए, पड़ोसी राज्य में भी शराब बिकते है, वहां भी नियम कानून का पालन होता है। इस बात को लेकर पुलिस के लोग लोगों को बहुत तंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी कानून पर जिद्दी मत होइए, गुजरात में जिस तरह से शराब बिकता है उसी परमिट के अनुसार शराब बेची जाए।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन उनके आसपास तीन-चार ‘कैकई’ है। नीतीश जी कहते कुछ और है, लेकिन ये ‘कैकई’ कराते कुछ और हैं…। मांझी ने अपनी ही NDA सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इंदिरा आवास बनाने के लिए विभाग की ओर से 1 लाख 20 हजार रु मिलता है। इसमें 40 हजार घूस देना पड़ता है।