बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडों पर मुहर लगी है। मंगलवार को हुई बैठक में दक्षिण और उत्तर बिहार के कुल 61 किमी सड़क निर्माण को लेकर 234 करोड़ तीस लाख की स्वीकृति दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। एक ही गाड़ी में सवार होकर ललन सिंह भी सीएम आवास पहुंचे।
विधायक हर साल चार करोड़ की अनुशंसा कर सकेंगे
नीतीश कैबिनेट की सबसे खास बात यह रही कि विधायकों-विधान पार्षदों को हर साल मिलने वाले फंड में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब सभी विधायक हर साल चार करोड़ की योजनाओं की अनुशंसा कर सकेंगे। अब तक सभी विधायक-विधान पार्षद तीन करोड़ तक की योजनाओं की अनुशंसा करते थे।