बिहार में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार जुट गयी है। राज्य के सरकारी महकमों में होने वाली गड़बड़ी के अलावा माफियाओं से निबटने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 लाने जा रही है। नया कानून प्रभावी होने के बाद भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में रख कर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी । इस विधेयक को लेकर जदयू ने कहा है कि यह नया कानून नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत होगा। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि इस कानून का युवा पीढ़ी और आम अवाम स्वागत करेगा।
वहीं इस विधेयक को लेकर भाजपा एमएलसी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्रीशाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि इस तरह के कानून की बहुत जरूरत है। बिहार में जिस तरीके से बिहार के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों पर अभियान चला रहे हैं । अब बिहार में उनके खिलाफ जीरो टोलरेंस की बात होगी।
इधर इस विधेयक पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है । कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि बिहार में नए विधेयक की कोई ज़रूरत नहीं है। अपराध नियंत्रण को लेकर पहले से ही विधेयक है। बस उसको सही से इम्प्लीमेंट करने की ज़रूरत है।
आपको बता दें कि मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में भ्रष्टाचार और माफिया राज पर कड़ी कार्रवाई के लिए बनाए गए नए कानून के प्रारूप को मंजूरी दी गई। नीतीश कैबिनेट ने कुल पांच प्रस्ताव पर मुहर लगाई। बताया जा रहा है कि गृह विभाग ने सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार और सरकार की योजनाओं में माफियाओं द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक नए विधेयक का प्रारूप तैयार किया है।