तीन प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद इंडीया गठबंधन के हीं एक घटकदल जेडीयू की तरफ से एक बयान आया है। जेडीयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने कहा कि नीतीश हीं इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं और वही इसकी नैया पार लगा सकते हैं। कांग्रेस के लचर प्रदर्शन को लेकर जदयू ने अब उसपर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जदयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने एक्स पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्तता के कारण ध्यान नहीं दे पा रही थी, अब तो चुनाव भी हो चुका और रिजल्ट भी सब के सामने है। अतः गठबंधन के सूत्रधार हीं इसकी नैया पार करा सकते हैं। राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसम्बर को इंडिया गठबंधन की अगली बैठक बुलाई है,जिसमे विपक्षी दल के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे।
इससे पहले नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में सीट-शेयरिंग को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि इंडिया गठबंधन केलिए कुछ नहीं हो रहा। कांग्रेस तो बस चुनावों में व्यस्त है। याद रहे कि गठबंधन केलिए देशभर के विरोधी दल के नेताओं को एक मंच पर लाना आसान नहीं था। नीतीश कुमार के इसी बयान की ओर इशारा करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उपरोक्त बातें कही।