सोमवार 15 जनवरी को राजद नेता भाई वीरेंद्र का सीएम नीतीश कुमार को लेकर ये बयान आया है कि लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से ही आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में हमारे 79 विधायक हैं, तो बड़े भाई हम लोग ही हुए न! सीट बंटवारे के सवाल पर राजद नेता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा ये तय किया जा चुका है। कांग्रेस द्वारा 11 और कम्युनिस्ट पार्टियों द्वारा 5 सीटों की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि माँगना तो सब का काम है जिसकी जितनी जमीनी हकीक़त है ,उसी के अनुसार सीटें मिलेंगी न! सीट बांवारा तय हो चुका है और अभी गुप्त रखा गया है। समय आने पर इसे जाहिर कर दिया जाएगा। इससे पूर्व भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारा गठबंधन अटूट है, मजबूत है और लगातार साथ काम करते हुए आगे बढ़ रहा है।
मकर संक्रांति के अवसर पर लालू आवास पर आमंत्रित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू द्वारा हर बार की भांति इस बार तिलक नहीं लगाया गया। इस बात पर जब भाई वीरेंद्र से बात की गयी तो उन्होंने जवाब दिया,”लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद है तब न मुख्यमंत्री हैं। 79 विधायक हमारा है तो बड़े भाई हम लोग ही न हैं।” क्या लालू के आशीर्वाद से नीतीश कुमार पीएम बनेंगे? इस सवाल के जवाब में भाई वीरेंद्र ने कहा,”हम चाहते हैं कि बिहार का लोग पीएम बने। बिहार ऐसा राज्य है जिसने देश को राष्ट्रपति दिया है। इस बार इंडिया गठबंधन बना है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम बनें। इंडिया गठबंधन में जो भी दल शामिल हैं सब एक साथ लड़ेंगे और एक बैनर के तले लड़ेंगे।” जब उनसे पूछा गया कि विगत 16 दिनों से लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं हुई, क्या कारण हो सकता है? इस पर उन्होंने कहा कि वो लोग किस हॉटलाइन पर बात करते हैं ये हमको और आपको पता चलेगा क्या?
बताते चलें कि 2022 में जब एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ चले गए थे तो उस वक्त भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था। उस समय बीजेपी की ओर से ये बयान दिया गया था कि नीतीश कुमार बीजेपी के आशीर्वाद और कृपा से सीएम बने हैं। अब चूंकि आरजेडी ने वैसी ही बात कह दी है, तो आगे नीतीश का रुख क्या होता है, ये देखने की बात होगी।