बिहार जनता दल (यूनाईटेड) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से प्रदेश में न्याय के साथ सर्वागीण विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और उन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सुगमता के साथ पहुँच सुनिश्चित करना नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ ही बहन-बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर शानदार कार्य हो रहे हैं। दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कर गांवों को भी विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास जारी है। नीतीश सरकार का व्यापक लक्ष्य वंचित-शोषित और कमजोर वर्गों को सशक्त और सबल बनाना है।
कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जनता के प्रति हमेशा से बेहद संवेदनशील रहे हैं। जनता के बीच में जाना, उनसे सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं से रूबरू होना हमारे नेता की कार्यशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान श्री नीतीश कुमार कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी कर रहे हैं जिससे आम जनता के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार की बागडोर संभालने के बाद से हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने देश-दुनिया में सुशासन का सर्वोत्तम उदारहण पेश किया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारा बिहार विकास की लंबी और ऊंची छलांग लगाने के लिए अब तैयार है। हमारे नेता की दूरदर्शिता और आसाधारण कार्यक्षमता से हर कोई प्रभावित है। आने वाला समय विकास के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा और विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को हम निश्चित प्राप्त करेंगे।