पटना में शनिवार को कई समाजसेवी ने लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण कर ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में अधिवक्ता सुशील कुमार, कुलदीप कृष्ण सिंह, सुधीर कुमार सहित दर्जनों लोगों ने लोजपा रामविलास पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर चिराग ने कहा कि जदयू के कई विधायक उनके संपर्क में है। विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं।
बिहार के लिए CM कोई अच्छा काम नहीं कर पाए
चिराग पासवान में डोमिसाइल नीति को लेकर नीतीश कुमार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने पूरे देश को निमंत्रण दिया है तो बिहार के लोग कहा जाए। अभ्यर्थियों की आवाज को दबाने के लिए लाठी चलवाया जा रहा। यह गलत है। बिहार का भविष्य बनाने वालों के साथ सरकार खड़ी होने के बजाय उनको गटर में धकेलने का काम कर रहे। 20 लाख नौकरी को लेकर चिराग ने कहा कि कांच की हांडी कितने दिन चलेगी। नीतीश कुमार अपने शासनकाल में आज तक बिहार के लिए कोई अच्छा काम नहीं कर पाए। अब बिहार में बाहरी शिक्षक आ कर पढ़ाएंगे तो बिहार के युवा कहां जाएंगे। नीतीश कुमार को देश का नेतृत्व करने की महत्वाकांझा है, इसलिए डोमिसाइल नीति को हटाया।
नीतीश बाबू किस मॉडल के साथ जनता के सामने जाएंगे
विपक्षी बैठक को लेकर चिराग ने नीतीश कुमार जमकर प्रहार किया। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं। लेकिन नीतीश बाबू किस मॉडल के साथ देश की जनता के सामने जाएंगे। बिहार में अपराध बढ़ रहा है, हवा में पुल गिर जा रहा है, चूहा बांध कुतर रहा है, घर घर शराब मिल रही है। क्या इसी मॉडल के साथ प्रधानमंत्री का उमीदवार बनेंगे। जब नीतीश कुमार को बिहार के लोग अहमियत नहीं दे रहे हैं तो देश की जनता कैसे देगी।