पटना: वरिष्ठ समाजवादी नेता जेपी नारायण की जयंती पर यूपी का राजनीतिक पारा चढ़ा रहा। इस मौके पर अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि वे नरेंद्र मोदी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लें। अखिलेश ने कहा कि नीतीश कुमार भी जेपी आंदोलन से निकले हैं। अब उनके इस बयान पर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जैसे वरिष्ठ नेता को उनकी(जय प्रकाश नारायण) प्रतिमा पर जाने से रोका जाना प्रजातंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उधर (NDA में) जाना ही नहीं चाहिए था, उनका निर्णय ही गलत था, लेकिन अब ये उनके विवेक पर छोड़ा जाना चाहिए कि वे क्या फैसला लेते हैं।
जेपी जयंती पर अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग… मोदी सरकार से समर्थन वापस लें नीतीश कुमार
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से उनकी पार्टी का समर्थन वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत सरकार ने समाजवादी विचारक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने से ‘समाजवादियों’ को रोक दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमार का राजनीतिक उदय जेपी के आंदोलन की देन है।