केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर बिहार की सियासत लगातार गर्म होते जा रही है। विपक्षी दल बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमले बोल रहे हैं। आरजेडी ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश कुमार को बीजेपी से गठबंधन तोड़ देना चाहिए। हालांकि विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने स्पष्ट कह दिया है कि वह नीतीश कुमार का स्वागत नहीं करेंगे। अब ये चर्चा का विषय बन गया है।
वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण आज संसद में आम बजट 2024 पेश कर रहीं हैं। उन्होंने बिहार को हजारों करोड़ रुपए का तोहफा दिया है। बजट में बिहार को मिले तोहफों पर राबड़ी देवी ने कहा है कि यह सिर्फ झुंझुना है, इससे कुछ नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया।
विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के लोगों को ठगने का काम करती है। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष दर्जा का मांग किया था। लेकिन केंद्र सरकार ने उस मांग को पूरा नहीं किया। इसलिए नीतीश कुमार को उधर से हट जाना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या आरजेडी नीतीश कुमार का स्वागत करेगी? इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि हम उनका क्यों स्वागत करेंगे, वो आएंगे तो अलग रहेंगे।
राबड़ी देवी ने आगे कहा कि राज्य में बाढ़ आ रही है, पुल टूट रहे हैं, लोगों के घर डूब रहे हैं, लेकिन इसपर कोई भी काम नहीं हो रहा है।