बिहार में आज नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने वाली है। यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में होगी। कैबिनेट बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है। इसको लेकर कैबिनेट की ओर से पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। लोगों की नजर इस बार रोजगार और नौकरी को लेकर रहेगी।इससे पहले 22 अगस्त को कैबिनेट बैठक की गई थी जिसमें कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी थी कैबिनेट में बिहार में 10 नए अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी। साथ ही सहरसा में नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। इसके अलावा मधुबनी कोर्ट में नए भवन के निर्माण के लिए 31.94 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided