लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर जदयू (JDU) ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके बाद पार्टी के विधायक (JDU MLA) गुस्से से आगबबूला हो गए। विवादों से घिरे रहने वाले विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भागलपुर के प्रत्याशी अजय मंडल (JDU Candidate Ajay Mandal) का नाम लिए बिना कहा कि जिसके मुंह में बोली नहीं थी, उसको टिकट दे दिया। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि अजय मंडल को टिकट दिया है तो कुछ सोच कर दिया होगा। हम तो प्रचार करेंगे। हम मेहनत करेंगे। गोपाल ने यह भी कहा कि हम खुलकर बोल रहे हैं, किसी से नहीं डरते हैं। अब अजय को टिकट मिल गया है तो हम क्या करेंगे? टिकट थोड़ी छीन लेंगे। हम मंत्री बनेंगे। 40 की 40 सीट लेकर मंत्री बनेंगे।
मंत्री पद देना ही होगा : गोपाल
विधायक ने सीएम नीतीश से मंत्री पद मांगा है। उन्होंने साफ कहा है कि नीतीश कुमार को मंत्री पद देना ही होगा। और वो मंत्रालय जरूर देंगे। गोपाल ने कहा कि हमारे सुर नहीं बदले हैं, ना हम कहीं भागकर जाएंगे। हमें किसी का आदेश नहीं मिला है।
इससे पहले कहा था कि हमें भागलपुर से टिकट मिलना चाहिए था। नीतीश को लगता होगा कि टिकट दे देंगे तो विधायक का एक सीट घट जाएगा। हम तो बोलने वाले आदमी हैं, इसलिए हमको रख लिया यहां पर।