बिहार में आज नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन बिहार में शराब आज भी मिलता है। जिसको लेकर नीतीश ने बिहार की पुलिस को जिम्मेदार बताया है। नीतीश ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराब बंद हुए सालों गुजर गए लेकिन आज भी बिहार में शराब मिलता है बिहार में शराब कैसे मिल रहा है ये समझ नहीं आ रहा है। कैसे कोई दारू लेकर चलना है जब कि यहां 5-5 साल का सजा हो गया बहुत लोगों को। इसलिए हम पुलिस को कहते है आपको अलर्ट रहना चाहिए। पिछली बार जब हमने आपको सर्वेक्षण करने के लिए कहा तो आप लोग लिमिटेड एरिया को देखकर बोल देते हैं की इतना हुआ लेकिन जैसे हमने जाती का सर्वे करवाया है वैसे आप सर्वे करवाइए और देखिए कैसे क्या हो रहा है। हम चाहते हैं कि आप एक-एक घर में जाकर शराबबंदी के बारे में पूछिए।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम शुरु से शराबबंदी के पक्ष में थे लेकिन हमे लग रहा था कि यह सफल नहीं हो पाएगा। लेकिन बाद में जब महिलाओं ने शराबबंदी लागू करने को कहा तो हमने इसे लागू कर दिया। शुरुआत में हमने शहरी क्षेत्र में विदेशी शराब के अलावा अन्य शराब को बन्द करने का आदेश दिया था। लेकिन 5 दिनों के अंदर इसका इतना समर्थन मिला कि पूरे बिहार में दारू बंद करना पड़ा।
“तेजस्वी के हाथ में सत्ता सौंप कर नीतीश ने जदयू के डेथ सर्टिफिकेट पर सिग्नेचर किया है”