चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले, डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी में बिहार के पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू यादव को पांच साल की सजा मिली है। साथ ही कोर्ट ने 60 लाख रूपए का जुरमाना भी लगाया है। वहीं लालू यादव को सजा मिलने पर उनके समर्थकों में निराशा देखी जा रही है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने व्यंग्य कसा है।
सीएम का वार
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू यादव की सजा पर अलग ही राय रखते है । आज मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा की लालू को सजा दिलाने में उनका कोई हाथ नहीं है। नितीश ने बताया की उनके पास भी केस करवाने के लिए लोग आये थे लेकिन मैंने कोई केस नहीं किया। नितीश ने यह भी बताया की लालू पर जितने केस हैं उन्हें करने वाले आज लालू के साथ ही हैं। इससे पहले चारा घोटाला के चार मामलों में लालू दोषी करार दिए जा चुके हैं, उन्हें सजा भी मिल चुकी है।
बिहार की उप्मुख्मंत्री का बयान
राजद सुप्रीमो लालू यादव को मिली सजा को लेकर रेणु देवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो जैसा करता है वह वैसा ही भरता है। उन्होंने गलत किया इसलिए आज उनके साथ ऐसा हो रहा है। अगर हम भी ऐसा करते तो हमें भी सजा होती। यहीं तो सृष्टि का नियम है।