पीएम नरेंद्र मोदी 18 महीने बाद बिहार दौरे पर आए हैं। शनिवार दो मार्च को पीएम मोदी गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश ने उनका स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री के साथ पीएम मोदी औरंगाबाद के लिए सेना के हेलिकॉप्टर से आ गए है। औरंगाबाद में पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है वहां एक जनसभा को मोदी संबोधित करेंगे। साथ ही करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।पीएम मोदी के साथ औरंगाबाद में सीएम नीतीशऔर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और पशुपति पारस ने मंच शेयर किया है। सभा को सबसे पहले सम्राट चौधरी ने संबोधित किया। सम्राट ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने अभी तक अपने सभी कमिटमेंट को पूरा किया है।
नीतीश ने किया पीएम को धन्यवाद
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बाद सीएम नीतीश सभा को संबोधित किया है। नीतीश ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को धन्यवाद किया। नीतीश ने पीएम के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए उनका धन्यवाद किया नीतीश ने कहा कि आप यहां आए खुशी की बात है अब हम आपको आश्वस्त करते है कि हम कहीं नहीं जाने वाले है यहीं रहेंगे। बीच में भटक गए थे लेकिन अब कहीं नहीं जाने वाले है। हमलोग मिलकर काम करेंगे, 2005 के बाद हमलोगों ने मिलकर काम किया है उससे पहले कोई काम नहीं हुआ था। अब हमलोग मिलकर काम करेंगे और कोशिश करेंगे की लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाए। और जो भी काम होगा उसका श्रेय आपको देंगे। आप यहां आते रहिए और काम करते रहिए। इस बार का चुनाव में आप 400 सीट जीतेंगे। हमें पूरा भरोसा है बाकि लोग जो इधर उधर कर रहे है कहीं कुछ नहीं होने वाला है।
‘औरंगाबाद की भूमि पर लिखा जा रहा विकास का नया अध्याय’
मोदी ने आते ही सबसे पहले बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, नीतीश और सभी नेताओं और पुराने साथियों का अभिनंदन किया। मोदी ने विश्व परिषद सूर्य मंदिर, देव कुंड के पवित्र भूमि को प्रणाम किया। अभिनंदन और प्रमाण करने के बाद मोदी ने कहा कि औरंगाबाद की धरती स्वतंत्र सेनानियों की जननी है, बिहार विभूत अनुग्रह नारायण जी जैसे महापुरुषों की जन्मभूमि है आज उसी औरंगाबाद की भूमि पर बिहार के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। आज 21 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास हुआ है। इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रकचर से जुड़ी कई परियोजना है इनमें रेल से जुड़ा काम है और आधुनिक बिहार के मजबूत जगत भी है। उन्होंने आगे कहा कि आज दरभंगा फोर लेन कॉरिडोर का शिलान्यास हुआ है आज ही दानापुर बिहटा फोर लेन एलिवेटेड रोड का शिलान्यास हुआ है। इस तरह बिहार को 12 परियोजनाओं की सौगात मिली है। लोग बनारस कोलकता एक्सप्रेस वे का इंतजार कर रहे है इस एक्सप्रेस वे से यूपी और कोलकाता कुछ घंटों की दूरी पर रहेगा। यहीं एनडीए के कार्य करने का तरीका है। बिहार में जो विकास की गंगा बहने जा रही है उसके लिए आप सभी को बधाई देता हू। यहां आना मेरे लिए काफी खास है। बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को देश ने भारत रत्न दिया है जो गौरव की बात है यह सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है। वहींअयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोदी ने कहा कि यह इसके लिए सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर मनाई गई है। इस अवसर पर लोगों ने जो उपहार भेजे मैंं उसे साझा करुंगा।
‘बिहार में डबल इंजन ने रफ्तार पकड़ ली है’
मोदी ने आगे कहा कि बिहार में एक बार फिर डबल इंजन ने रफ्तार पकड़ ली है इसलिए इस समय पूरा बिहार उत्साह और आत्मविश्वास से भरा है बड़ी संख्या में मौजूद उत्साह उमंग से भरे लोग आर्शीवाद देने आए है। आपके चेहरे की चमक को लूटने का सपना देखने वाले के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही है। एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हासिए पर जाने लगी है परिवारवाद राजनीति की एक और विडंबना है मां-बाप से पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। यह है परिवारवादी पार्टी की हालत। इनकी पार्टी के बड़े नेता बिहार में लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है, मैने पहले ही कहा था सब भाग रहे है। लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते, राज्यसभा की सीटें ढूढं रहे है। आपके विश्वास और संकल्प की ताकत से यह सब हुआ है। मोदी इसी विश्वास के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद करने के लिए आए है एक दिन में विकास का व्यापक आंदोलन, इसका गवाह है डबल इंजन सरकार में बदलाव कितनी तेजी से होता है। आज जो सड़क-हाईवे से जुड़े काम हुए है उनसे बिहार के कई जिलों की तस्वीर बदलने जा रही है बिहार के गया नालंदा, पटना,वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा के लोगों को आधुनिक यातायात का अभूर्तपूर्व अनुभव मिलेगा। इसी तरह वैशाली, पावापुरी से लेकर जहनाबाद तक पहुंचना आसान हो जाएगा।इसके साथ ही उन्होंने अपनी कई योजनाओं को गिनवाया।
‘बिहार को वापस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे’
वहीं विपक्षी पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा कि एक दौर था जब बिहार में लोग अपने घरों से निकलने से डरते थे, एक दौर था जब बिहार के युवाओं को पलायन करना पड़ता था एक ये दौर है जब युवाओं का स्कील डेवलप कर उनका कौशल विकास किया जा रहा है। एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावना विकसित हो रही है। बिहार को वंदे भारत, अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली। बिहार के हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया हमने। ये बिहार की साकारात्म सोच है। अब हम बिहार को वापस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे। बिहार आगे बढ़ेगा, जब बिहार के गरीब आगे बढ़ेगा, उन्होंने इसे भोजपुरी में कोट करते हुए कहा ‘बिहार तबे आगे बढ़तई जब बिहार के गरीब आगे बढ़तन’, इस लिए हमारी सरकार देश के गरीब, वंचित का सामर्थ बढ़ाने में जुटी है बिहार के करीब 9 करोड़ लाभार्थियों को पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है, उज्जवला योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। पांच वर्ष पहले बिहार में 5 प्रतिशत लोगों के घर नल से जल पहुंचता था, अब 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को नल से जल मिल रहा है। बिहार का विकास मोदी की गारंटी है बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज मोदी की गारंटी है बहन बेटियों का विकास मोदी की गारंटी है तीसरे टर्म में इन्हीं गारंटी को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए संकल्पबध है। आप सभी को बधाई आज विकास का उत्सव है। मोदी ने सबके मोबाइल के फ्लैशलाइट ऑन करके विकास का उत्सव मनाने की बात कहीं। आखिर में उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन खत्म किया।