महिला आरक्षण बिल को लेकर जदयू पहले से ही समर्थन में है। अब मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने भी खुला ऐलान कर दिया है कि वह इसके समर्थन में है, आगे उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल का वह शुरु से ही समर्थन कर रहे है। अच्छी बात है कि देश में महिला समर्थन बिल लागू हो रहा है सबसे पहले हमने 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया था। 2006 में पंचायत का और 2007 में नगर निकाय का आरक्षण लागू किया। उसके बाद कितनी बहाली हुई जिसमें महिला को आरक्षण दिया गया। शिक्षक बहाली में प्राथमिक शिक्षकों की बहाली हो रही थी तो हमने लड़कियों के लिए 50% आरक्षण दिया। आप खुद सोचिए पहले कही यह सब था।
एक्शन में नीतीश : अचानक पहुंच गए ओल्ड सेक्रेटेरिएट, देख ली सबकी अटेंडेंस
“अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं को मिले अलग से आरक्षण”
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जब पार्लियामेंट में थे तभी से महिला आरक्षण बिल के समर्थन में रहे हैं। हमलोगों ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है वह किसी को बताने की जरुरत नहीं है सभी जानते है। पंचायत और नगर निकाय चुनाव में 50 आरक्षण देने के अलावा हमने हर क्षेत्र में 35% आरक्षण दिया है। इसका असर भी दिखता है बिहार में जितना महिला पुलिसकर्मी है उतना देश में कही नहीं है। हमने महिला को आरक्षण दिया है हम चाहते है कि महिला के लिए आरक्षण बिल लागू हो, महिला को इसकी जरुरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में अलग से आरक्षण मिलना चाहिए, यह हमारी मांग है।