पटना के बापू सभागार में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी पर अति पिछड़ा सम्मेलन के दौरान प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को तुरंत यहां का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए । ताकि वह अपना कौशल, अपनी बुद्धि, अपनी क्षमता जनता को दिखाएं और बिहार का भला हो, बिहार का विकास हो। 3 साल में जनता को भी यह अवसर मिले और देख सके कि तेजस्वी यादव ने कितना अच्छे से सरकार चलाया है ।
वही प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने एक बार पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा को लेकर भविष्यवाणी की थी कि पश्चिम बंगाल के चुनाव मे भाजपा को 100 सीट भी नही मिलेगी और उस चुनाव में बीजेपी को 77 सीट ही आई थी और इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव केलिए मैं लिखकर दे रहा हूं कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दल महागठबंधन के साथ यह चुनाव लड़ता है तो इस चुनाव में उन्हें 5 सीटे भी नहीं मिलने वाली और मेरे इस बयान से पिछले दो-तीन महीने से जदयू के नेता काफी घबराए हुए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि प्रशांत किशोर अगर कह रहा है कि उन लोगों को 5 सीट भी नहीं आएगा तो निश्चित ही नहीं आएगा। अगर आएगा तो मैं पूरे बिहार की जनता के सामने झुक कर माफी मांगूंगा ।
प्रशांत किशोर ने इस अवसर पर ये ऐलान किया कि अतिपिछडा वर्ग से हर साल 500 बच्चों की पढाई का खर्च जनसुराज उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले से 10-12 मेधावी छात्रों को कम्पटीशन के माध्यम से चुनकर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए जनसुराज की ओर से सारा खर्च दिया जायेगा। प्रशांत किशोर ने लोगों से आह्वाहन करते हुए कहा कि आपलोग आधा पेट खाएं लेकिन अपने बच्चों के शिक्षा केलिए पूरा पैसा खर्च करें। झंडा लेकर चलने या नारा लगाने से आपकी तरक्की नहीं होगी, बल्कि बच्चों को शिक्षा देने से ही आप आगे बढ़ पाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी नेता के पीछे चलने से या उसका झोला ढोने से आपका कल्याण नहीं होगा। आपको अपनी उन्नति के लिए खुद प्रयास करना होगा, खुद जागना होगा।उन्होंने कहा कि आप अधिकार की बात करते हैं और मेरे पीछे पीछे चल रहे हैं ,जबकि आपको खुद आगे होकर खुद के अधिकार के लिए चलना होगा,लड़ना होगा।