बिहार में आज नीतीश कुमार की अग्रिपरीक्षा है सीएम बने रहने के लिए नीतीश कुमार को फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। फ्लो्र टेस्ट में आज विधायक समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार समेत दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विधानसभा पहुंचे। वहीं बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी और हम के लगभग सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। कुछ नदारद भी बताए जा रहे हैं।
जदयू के दो विधायक नदारद
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे। इस बीच विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी अपने किसी भी खेला में सफल नहीं होंगे। वहीं, सम्राट चौधरी का कहना है कि वह तेजस्वी के लिए खिलौना लेकर आए हैं। वहीं जदयू के दो विधायक भी विधानसभा नहीं पहुंचे है, आरजेडी से भी दो विधायक गायब है जबकि बीजेपी के तीन विधायक अभी तक विधानसभा में नहीं पहुंचे पाए हैं।