बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जुटे हुए हैं। सीएम पार्टी के नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात कर जमीनी ताकत को समझ रहे हैं। पिछले कई दिनों से वे पार्टी के हर स्तर के नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात कर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार की फ्रिक्वेंसी इन दिनों राबड़ी आवास की ओर भी बढ़ गई है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार को किसी न किसी चीज हड़बड़ी है। आज नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की। इसके बाद पहुंच गए राबड़ी आवास। जहां सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।
रविवार को अचानक पार्टी दफ्तर पहुंच गए
इससे पहले रविवार को अचानक नीतीश पार्टी दफ्तर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ बैठक की। उनसे सूचनाएं लीं और कई तरह के जरूरी निर्देश भी दिए। फिर उन्होंने लालू यादव से भी मिलने की कोशिश की। इसके लिए वे राबड़ी आवास पहुंचे, लेकिन उनके घर पर न रहने के कारण वे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से कुछ देर मिल-बात कर लौट आए। फिर अचानक ही आज साढ़े तीन बजे कैबिनेट की बैठक भी बुलाई ली।