ललन सिंह के इस्तीफे के बाद जदयू में टूट की खबरें तेजी से फैल रही है। इसको लेकर विपक्षी दल लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है। वहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जदयू पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार कभी भी गिर सकती है तेजस्वी कभी भी सीएम बन सकते है इसे टाला नहीं जा सकता है अगर नीतीश कुमार इसको बचा लें, तो समझेंगे। नीतीश की सरकार संतरे की तरह है, ऊपर से ठीक-ठाक है। अंदर से फांक-फांक है।
ललन सिंह को हटाकर नीतीश कुमार ने एक बार तो अपनी नैया बचा ली, लेकिन नीतीश कुमार लालू यादव के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं।लालू यादव नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायकों को अपने संपर्क में ही रखे हुए हैं। तेजस्वी कभी भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं। गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नीतीश को उनके कार्यकर्ता,समर्थन और विधायक उन्हें पीएम मैटेरियल कहते हैं। लेकिन अब तो नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया कि वह रह पाएंगे या नहीं रह पाएंगे।
शराब तस्करी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब बरामद
“राहुल गांधी न्याय नहीं ज्ञान यात्रा निकाल रहे”
वहीं राहुल गांधी के न्याय यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 14 तारीख को राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं या अपने लिए ज्ञान यात्रा निकाल रहे हैं, यह तो वह तय करेंगे। यह 21वीं सदी का भारत है इस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो विश्व में भारत के सनातन वैभव और विकास दोनों का डंका पीट रहे हैं। नरेंद्र मोदी अबू धाबी में सनातन का मंदिर के लिए स्थापित कर रहे हैं, यह सबसे बड़ी बात है। जो नरेन्द्र ने विवेकानंद के रूप में कहा था, आज नरेंद्र रूपी प्रधानमंत्री उसको स्थापित कर रहे हैं।