बिहार की सियासत में इन दिनों दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला चल रहा है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर उनकी पार्टी जदयू और बीते शाम उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी दी। जिसमें बीजेपी को छोड़ सभी दलों के नेता शामिल हुए। इसी बीच बिहार बीजेपी ने इफ्तार पार्टी के बहाने सियासत करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगातार घेर रही है। ताजा हमला केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बोला। मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
24 में आएगी BJP की सुनामी
नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी पर हमला बोलते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार को अपराध के गढ़ में धकेलने में इन लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है। इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ अराजकता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि 2024 में बीजेपी की सुनामी आएगी
बीजेपी सबके लिए करती है काम
वहीं, इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होने की वजह से बीजेपी पर लग रहे सांप्रदायिकता के आरोप को उन्होंने खारिज कर दिया। नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में राजद की राजनीति मुस्लिम समुदाय को खुश करने की है। लिहाजा, वह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है। बीजेपी और उसके पीएम मोदी 130 करोड़ लोगों की बात करते हैं, न कि एक जाति या समुदाय के लोगों की।