दिल्ली में आतिशी अब सीएम बनने जा रही हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चंद महीने पहले लिए गए इस फैसले का दूरगामी परिणाम तो चुनावों के नतीजों में तय होगा लेकिन आम आदमी पार्टी में अभी इसको लेकर सिर फुटव्वल शुरू हो गया है। चंद सालों में विधायक से मंत्री और फिर चंद महीनों में मंत्री से मुख्यमंत्री का सफर पूरा करने वाली आतिशी के इतिहास के पन्ने खंगाले जा रहे हैं। जो आतिशी को सीएम बनान का समर्थन कर रहे हैं, वे भी इसे मजबूरी बता रहे हैं। दूसरी ओर पार्टी में जो इन दिनों अरविंद केजरीवाल से थोड़े नाराज हैं, वे तो खुल कर प्रहार पर उतर आए हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक गोपाल राय ने आतिशी को सीएम बनाने के फैसले को विषम परिस्थितियों में लिया गया फैसला बताया है। गोपाल राय ने कहा कि “विपरीत परिस्थितियों में हमें यह जिम्मेदारी देनी पड़ी। जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार, पूरी भाजपा, देश के प्रधानमंत्री ने AAP को खत्म करने के लिए साजिश रची और एजेंसियों का दुरुपयोग किया। जिस तरह से देश में सरकारें गिराई गईं, उसी तरह से दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की गई। ऐसी सभी कोशिशों को नाकाम करते हुए AAP ने अपनी एकता और काम जारी रखा।”
दूसरी ओर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तो आतिशी पर सीधा हमला किया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि “दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे।”