राजद की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के शामिल के बाद से ही बिहार में सियासी उथल पुथल जारी है। राजनीतिक गल्यारों में सीएम नीतीश के राजद से हाथ मिलाने की अटकले लगाई जा रही है। साथ ही बिहार की राजनीति में कुछ बड़े फेर बदल होने की भी बाते चल रही है। जिसके खारिज करते हुए आज उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “बिहार का यह दुर्भाग्य है कि यहां अगर मुख्यमंत्री ,उप मुख्यमंत्री या हमारे कोई भी मंत्री अगर किसी के साथ पर्व, त्यौहार या पारस्परिक सामाजिक रिश्तों में किसी के आवास पर सौहार्द बढ़ाने के लिए जाते हैं और दूसरें दलों के लोग उसके अलग अलग मायने निकाले तो यह केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं और एक दुर्भाग्यपूर्ण सोच है।“
उपमुख्यमंत्री ने अटकलों को किया खारिज
उपमुख्यमंत्री ने कहा लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए। बीच के 1:30 या 2 साल छोड़ दिए जाए तो बिहार में साल 2005 से एनडीए की सरकार बड़ी मजबूती से अपनी जड़े जमाए हुए खड़ी है। ऐसे में इस प्रकार के होली मिलन, इफ्तार और दिवाली मिलन से अगर पार्टियों का गठबंधन टूटने और जोड़ने लगे तो फिर लोकतंत्र का क्या होगा। वहीं राजद में छाई खुशी के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ” राजद को तो खुश होना ही है। उन्हें ऐसी खुशफहमी में जीने की आदत है लेकिन हम लोग बिहार के विकास के लिए काम करते हैं। यह कोई दलीय सोच की या खुशी और गम की बात नहीं है। हम सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में केवल बिहार के लिए काम करते है और आगे भी करते रहेंगे।”
तेजस्वी के आरोपों पर किया पलटवार
वहीं एक पत्रकार ने जब पूछा की तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित साह कल के अमृत महोत्सव में आए थे और जहां उन्होंने मालार्पण किया वहीं वीर कुवर सिंह के परिवार वालो की हत्या की गई थी और अमित शाह के आने के वक्त उनके परिवार वालों को नजर बंद कर दिया जाता है। इसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पटलवार करते हुए कहा कि वीर कुवर सिंह के सभी परिवार वालों को कार्यक्रम में बुलाया गया था। उन लोगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई थी और उस परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति को गृह मंत्री ने सम्मानित भी किया। साथ ही उन्होंने कहा “विपक्ष का काम है आरोप लगाना क्योंकि तेजस्वी यादव के मुंगेरीलाल के हसीन सपने टूट गए है। जिस कारण तेजस्वी बेहद दुखी है इसलिए ऐसी बाते कर रहे है।”
यह भी पढ़े: बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर की संभावना, सरकार बनाने का तेज प्रताप का दावा