प्रदेश में 5 राज्यसभा सीटों के लिए आज से नामांकन भरने की प्रकिया शुरू होने वाली है। वहीं विधानसभा सीटों की संख्या के आधार पर राज्यसभा (Rajya Sabha) के पांच सीटों में से 2 सीट भाजपा, एक सीट जदयू और 2 सीट राजद के खाते में है। हालांकि अगर इस चुनाव में अगर पांच से ज्यादा उम्मीदवार खड़े होते हैं तो फिर 10 जून को मतदान होना तय है। लेकिन अगर पांच ही उम्मीदवार नामांकन पर्चा भरते हैं तो ऐसी स्थिति में मतदान की कोई जरूरत नहीं होगी।
आज से भरे जाएंगे आवेदन
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन भरा जाएगा। वहीं अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। सभी ने अपने उम्मीदवार को लेकर संस्पेंस बरकरार रखा है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि नामांकन भरने के पहले दिन शायद ही एक भी नामांकन हो पाए।
इस दिन होंगें चुनाव
बता दें कि राज्य में पांच सीटों पर चुनाव होने वाले है। वहीं राज्यसभा चुनाव के लिए 24 मई से नामांकन शुरू होने वाला है। प्रत्याशी 31 मई तक नामांकन भर सकेंगे। साथ ही 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि प्रत्याशी 3 जून तक नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 7 जुलाई को भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे और गोपाल नारायण सिंह। साथ ही राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती, शरद यादव और जदयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा है। उनके इन खाली हुए सीटों पर 10 जून को वोटिंग होंगे। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक इसकी नोटिफिकेशन 24 मई को आएगी और 31 मई नामांकन की आखरी तारीख होगी।