बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र का आज चौथा दिन जारी है। पक्ष विपक्ष काआरोप प्रत्यारोप भी जारी है। वहीं आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी पार्टियों का हंगामा देखने को मिला है। विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। आरजेडी ने सरकार को रोजगार के मसले पर घेरा है। राजद ने युवाओं को रोजगार देनेके मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाया और नारेबाजी भी की। Vip प्रमुख मुकेश साहनी भले ही up में अपने पार्टी के विस्तार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन बिहार में ही उनके पार्टी के विधायक को उन पर भरोसा नही है। मुकेश सहनी द्वारा यूपी में बीजेपी को हराने की बात से उनके ही विधायक साथ नही है और कह रहे है कि जब बिहार में गठबंधन में है तो ऐसी बात नही करनी चाहिए।
हमारी पृष्ठभूमि भारतीय जनता पार्टी
मुकेश सहनी हमेशा किंग मेकर की भूमिका में रहते हैं। इस सवाल के जवाब में वीआईपी विधायक राजू सिंह ने कहा कि वह हमारे नेता हैं वह किस बात को लेकर इस तरह की बातें कर रहें हैं यह मुझे नहीं पता है। लेकिन हमलोगों कि जहां तक बात है तो हमारी पृष्ठभूमि भारतीय जनता पार्टी कि रही है। उनके आने पर ही बात हो सकेगी। राजू सिंह से जब पूछा गया कि मुकेश सहनी इस्तीफा देने तक की बात कह दी थी। जवाब में विधायक ने कहा कि पार्टी बने अभी मात्र दो तीन साल हुए हैं।
जनसरोकार के मुद्दे
वीआईपी पार्टी से मैं तब जुड़ा जब बिहार विधान सभा का चुनाव हुआ। विशेष रूपसे मैं उनके बारे मेंकुछ नहीं कह पाउँगा। बस इतना ही कह पाउँगा कि वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हमलोग वीआईपी पार्टी में बने हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के आने पर हीं स्थिति स्पष्ट होगा। अपने ही सरकार पर सवाल खड़े करने पर जवाब देते हुए राजू सिंह ने कहा कि सरकार अपनी हो या पराई जनसरोकार की जो बातें होंगी उसे सदन में उठाना ही होगा। यह सारे विधायक का अधिकार है कि जनसरोकार के मुद्दे उठाये।
Also Read This – बिहार विधानमंडल में विपक्ष का हंगामा, लेफ्ट ने रिमांड होम मसले पर सरकार को घेरा