रविवार को बांका में जद(यू0) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बातौर मुख्यतिथि उपस्थित पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्ष के नेतागण गला फाड़-फाड़ कर हमारी पार्टी के बारे में अनर्गल भविष्यवाणी और तरह-तरह के दावे कर रहे थे लेकिन चुनाव परिणाम ने पुनः यह साबित कर दिया कि बिहार में श्री नीतीश कुमार का विकल्प न कोई था, न है और ना ही होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें पूरी ताकत से विकासविरोधी पार्टियों को रोकना है और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें एनडीए की झोली में डालना है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मानवीय आवश्यकताओं से जुड़ें आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाया है और शोषितों-वंचितों तक विकास की किरणें पहुंचाई है। 19 वर्षों की शानदार उपलब्धियों का बखान 19 दिनों में करना भी संभव नहीं है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता की नीति और नीयत का कोई मुकाबला नहीं है। श्री नीतीश कुमार ने जाति-धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर सभी वर्ग के लिए काम किया है। वहीं, दूसरी ओर राजद ने समाजवाद के नाम पर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। वर्ष 2005 से पहले बिहार में अपराधियों का तांडव था और आम लोगों को डर के साये में जीना पड़ता था। आज बिहार तरक्की के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भटकाने और भ्रम फैलाने वाली विपक्षी ताकतों से सतर्क रहना है। विपक्ष के पास झूठ के आलवे दूसरा कोई राजनीतिक हथियार नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को सकार करने के लिए हमें एकजुट होकर अभी से जुट जाना है।