कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाषण दे रहे हैं। उन्होंने अपने भाषणों में विशेष रूप से बीजेपी, पीएम मोदी और आरएसएस पर हमले कर रहे हैं। पहले टेक्सास, फिर वर्जीनिया और उसके बाद वॉशिंगटन में राहुल के बयानों ने राजनीतिक भूचाल मचा दिया है। भाजपा और लोजपा आर के बाद अब जेडीयू ने भी राहुल गांधी के बयानों पर निशाना साधा है।
जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने राहुल गांधी के बयानों की आलोचना की है। जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्र राजनीति में आपस में प्रतिस्पर्धा रही है लेकिन हमारी परंपरा रही है कि देश के मुद्दों को हम विदेश में नहीं उठाते रहे हैं। लेकिन ये नए दौर है तो नए दौर में अपनी दल की नीतियां, सरकार की आलोचना.. यह सब हो रहा है। हम समझते हैं कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को 99% सीटे आई हैं तो वह 99% के चक्कर में पड़कर देश की राष्ट्रीय परंपरा का अपमान कर रहे हैं। जबकि उन्हें इससे बचना चाहिए।
अपराधियों के तांडव पर NDA नेताओं की चुप्पी… ‘आभार यात्रा’ पर निकले तेजस्वी यादव का सरकार पर अटैक
वहीं जदयू नेता और केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर कहा कि राहुल गांधी में देशभक्ति कहीं नजर नहीं आती। ललन सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश की बुराई करते हैं और उनमें परिपक्वता की कमी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी भी सीख रहे हैं और उनमें परिपक्वता तथा राजनीतिक समझ का अभाव है। ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश का नेता बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें और मेहनत करनी होगी।
लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर एक्शन… बिहार सरकार ने 7 को किया बर्खास्त
बता दें कि राहुल गांधी का हालिया अमेरिका दौरा खासा चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि वह इस बार नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर हैं। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव भी नजदीक हैं, और राहुल के बयानों ने बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी पर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।