कैमूर : बिहार विधान सभा उप चुनाव में प्रशांत किशोर ने जन सुराज उम्मीदवार के अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी दौरान उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए मायावती को निशाने पर लिया।
प्रशांत किशोर ने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग विचारधारा के आधार पर बसपा को वोट देते आए हैं, लेकिन जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता। उन्होंने कहा कि आपको पता ही होगा कि मायावती करोड़ों रुपए लेकर बसपा का टिकट देती हैं, तो आप ही बताइए कि करोड़ों रुपए देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसों की।
गौरतलब है कि रामगढ़ में मुकाबला चार पार्टियों के बीच हो गया है। एनडीए, महागठबंधन, जन सुराज और बीएसपी के बीच। कहा जा रहा है कि मायावती ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारकर बाकी पार्टियों की रणनीति को फंसा दिया है जिसकी वजह से PK ने मायावती को निशाने पर लिया है।