शुक्रवार को अक्षय तृतीया पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस शुभ दिन पर झारखंड में अंतिम चरण की सीटों पर चल रही नामांकन प्रक्रिया में उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। संताल परगना प्रमंडल की दुमका राजमहल और गोड्डा तीनों लोकसभा सीटों पर कुल 12 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई तय की गई है और 11 मई को माह का नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी।
दुमका में भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन और झामुमो उम्मीदवार नलिन सोरेन के अलावा एक अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। राजमहल में भी झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा और भाजपा उम्मीदवार ताला मरांडी ने अपना पर्चा भरा। अब गोड्डा में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 10 हो गई है। वहीं, राजमहल में अबतक पांच नामांकन हुआ है। दुमका में पहली बार शुक्रवार को तीन नामांकन हुआ। तीनों सीटों पर अबतक 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
बता दें कि झारखंड में छठे चरण के लोकसभा चुनाव में 93 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब 93 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। 25 मई को रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में होने वाले चुनाव के लिए 118 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 22 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द कर दिए गए। शेष 96 प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया हैं।