[Team Insider]: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट किया- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्वादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं।
अंग्रेजों के सामने झुकते थे हिंदुत्वादी
राहुल ने 29 दिसंबर को भी हिंदुत्वादियों पर निशाना साधा था। कांग्रेस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कहा था कि जो लोग हिंदुत्व की विचारधार में विश्वास करते हैं, वे अंग्रेजों के सामने झुकते थे और वे पैसों के सामने झुकते हैं। क्योंकि, उनके दिल में सच्चाई नहीं होती है।
गांधी की आज 74वीं पुण्यतिथि
महात्मा गांधी की आज 74वीं पुण्यतिथि है। राजघाट पर आज प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत तमाम दिग़्गज बापू को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली में बिड़ला भवन में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : भाजपा व जदयू की चिंगारी को मुकेश सहनी ने बना दिया आग