मुजफ्फरपुर जिले से एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए निवर्तमान एमएलसी दिनेश सिंह से एक करोड़ रंगदारी मांगे जाने की खबर सामने आई है। जहां रंगदारी मांगने वालों ने कहा एक करोड़ की रंगदारी दो वरना AK47 से भून देंगे। जिसके बाद से पुलिस हरकत में आ चुकी हैं। जिले में विधान पार्षद दिनेश सिंह के खिलाफ राजद के बाहुबली शंभू सिंह को टिकट मिला है। वहीं इस बार एमएलसी चुनाव में दोनों के बीच घमासान टक्कर होने की बात कही जा रहीं है। हालांकि दिनेश प्रसाद सिंह के हलफनामे के मुताबिक वह कई संगीन मामलों के आरोपी हैं, जिसमें हत्या से लेकर दंगा-फसाद तक के मामले शामिल हैं।
पहले से ही है कई मामले दर्ज
बता दें कि जदयू के एमएलसी चुनाव 2022 के उम्मीदवार दिनेश प्रसाद सिंह पर 8 गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं गुजरे डेढ़ दशक में उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के रूप में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल किया हो लेकिन इनकी छवि आज भी एक महाबली और दबंग से कम नहीं है। बता दें कि विधान परिषद का चुनाव हो, जिला परिषद या नगर निगम का चुनाव हो, उन्होंने हमेशा अपने चहेते को कुर्सी दिलाई ही है। साथ ही उन्हें लोग भू-माफिया के नाम से भी जानते है।