मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। उक्त मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।
इस मौके पर माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार छात्रों की सबसे बड़ी हितैषी है। चुकी चुनावी वर्ष है इसलिए विपक्ष के तमाम नेतागण तरह-तरह के हतकंडे अपना कर अपना राजनीति रोटी सेंक रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है, असल में विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की अनर्गल बयानबाजी से एनडीए की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
हमारे नेता पर प्रदेश की आम जनता का भरोसा पहले की तरह आज भी अटूट है। माननीय मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए परिवर्तनकारी साबित हुआ है। वहीं, राजद ने अपने 15 वर्षों के शासनकाल में कभी आधी आबादी की सुधि नहीं ली।