पीएम मोदी 18 महीने बाद बिहार दौरे पर आए। जहां उन्होंने औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए की सरकार की योजनाओं और काम को गिनवाने के साथ परिवारवाद पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद से गद्दी तो मिल जाती है लेकिन माता-पिता की सरकार के कार्यों को गिनाने की हिम्मत नहीं हो पाती है। इनकी पार्टी के बड़े नेता बिहार में लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है, मैने पहले ही कहा था सब भाग रहे है। लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते, राज्यसभा की सीटें ढूढं रहे है। एक समय था जब बिहार में लोग पलायन करने को मजबूर थे शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे, एक ये दौर है जब युवाओं का स्कील डेवलप कर उनका कौशल विकास किया जा रहा है। बिहार में पर्यटन की संभावना विकसित हो रही है। बिहार को वंदे भारत, अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली।
‘बिहार के गरीब आगे बढ़ेगा, तो बिहार आगे बढ़ेगा’
एनडीए की सरकार ने बिहार के हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया है। ये बिहार की साकारात्म सोच है। अब हम बिहार को वापस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे। बिहार आगे बढ़ेगा, जब बिहार के गरीब आगे बढ़ेगा, उन्होंने इसे भोजपुरी में कोट करते हुए कहा ‘बिहार तबे आगे बढ़तई जब बिहार के गरीब आगे बढ़तन’, इस लिए हमारी सरकार देश के गरीब, वंचित का सामर्थ्य बढ़ाने में जुटी है बिहार के करीब 9 करोड़ लाभार्थियों को पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है, उज्जवला योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। पांच वर्ष पहले बिहार में 5 प्रतिशत लोगों के घर नल से जल पहुंचता था, अब 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को नल से जल मिल रहा है। बिहार का विकास मोदी की गारंटी है बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज मोदी की गारंटी है बहन बेटियों का विकास मोदी की गारंटी है तीसरे टर्म में इन्हीं गारंटी को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए संकल्पबध है। आप सभी को बधाई आज विकास का उत्सव है। मोदी ने सबके मोबाइल के फ्लैशलाइट ऑन करके विकास का उत्सव मनाने की बात कहीं। आखिर में उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन खत्म किया