अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य के दौरान विपक्ष ने सदन का वॉकआउट कर दिया है। दरअसल विपक्ष के लोग लगातार मणिपुर-मणिपुर के नारे लगा रहे थे। लेकिन तबतक प्रधानमंत्री मोदी अन्य मुद्दों पर बात कर रहे थे। जिसक बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के वॉकआउट तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के मुद्दे पर अपना जवाब देना शुरू किया।
विपक्ष के वॉकआउट पर बोले PM मोदी
विपक्ष के वॉकआउट के दौरान और उसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी बोलते रहे। उन्होंने कहा कि “इन लोगों को सुनाना आता है, अपशब्द बोलना आता है, लेकिन सुनना नहीं आता। अगर इन लोगों ने गृहमंत्री की मणिपुर चर्चा पर सहमति जताई होती तो हर पहलू पर चर्चा हो सकती थी। लेकिन, इन लोगों को चर्चा पर इंटरेस्ट नहीं है। हमने कहा था कि मणिपुर पर आकर चर्चा करो लेकिन, साहस नहीं था और पेट में पाप था। इसलिए फोड़ रहे थे सिर। इसका यह परिणाम था।”