विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के नाम को लेकर खूब राजनीति हो रही है। विपक्षी दलों का दावा है कि इस नाम के जरिए उसने सत्ता पक्ष को बैकफुट पर ला दिया है। लेकिन भाजपा की तरफ से इस नाम को लेकर विपक्ष पर हमला बोला जा रहा है। बिहार में पोस्टर वार की शुरुआत भी हो गई है। पटना में भजपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें ‘OUIT INDIA’ का नारा लिखा हुआ है।
अविश्वास प्रस्ताव पर आज बोलेंगे PM मोदी, मणिपुर के मुद्दे पर भी दे सकते हैं जवाब
BJP कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर
दरअसल भाजपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा हुआ है “देश हर बुराई के लिए कह रहा है QUIT INDIA, भ्रष्टाचार QUIT INDIA, तुष्टिकरण QUIT INDIA, परिवारवाद QUIT INDIA”। बता दें कि 9 अगस्त को ही महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। इसे लेकर जब कल प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था तो उसमें भी इन्ही नारों को लिखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ” महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन ने आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भारत एक स्वर में कह रहा है- भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, वंशवाद क्विट इंडिया, तुष्टिकरण क्विट इंडिया।”