AIMIM देश की उन राजनीतिक पार्टियों में शामिल है, जो न एनडीए का हिस्सा है और न ही कांग्रेस के साथ है। AIMIM का हमेशा आरोप यही रहा है कि कांग्रेस उसे साथ नहीं रखना चाहती। लेकिन AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ चाहते हैं। इसके लिए ओवैसी और उनकी पार्टी AIMIM ने प्रयास भी किया है। ओवैसी की पार्टी AIMIM हर हाल में कांग्रेस और शरद पवार के साथ गठबंधन चाहती है। इसके लिए AIMIM ने दोस्ती का हाथ बढ़ा भी दिया है। लेकिन कांग्रेस और शरद पवार अभी तक चुप हैं।
रवि किशन ने कहा- वजन कम करने के लिए घूम रहे हैं तेजस्वी यादव, बने रहेंगे नीतीश
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडी अलायंस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “महाराष्ट्र में हमारे पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने नाना पटोले और शरद पवार को लिखा है कि हम भी नहीं चाहते कि महाराष्ट्र में शिंदे-फडवनीस की सरकार बने। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। अब उन्हें फैसला करना है। हम और क्या कर सकते हैं?” महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “हमारी महाराष्ट्र में पहले से ही मजबूत राजनीतिक उपस्थिति है। हम महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने को तैयार भी हैं। कांग्रेस को आगे का निर्णय लेना है।”
कांग्रेस को आइना दिखाते हुए AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि “कांग्रेस को हरियाणा चुनाव आसानी से जीत जाना चाहिए था लेकिन वे नहीं जीत सके। उन्हें आत्मचिंतन करना होगा। फिर भी, हमने महाराष्ट्र में कोशिश की है लेकिन अब गेंद उनके पाले में है।” ओवैसी ने आगे कहा कि “हमने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जरांगे पाटिल से भी बात की। हम कोशिश कर रहे हैं। अब उन्हें फैसला करना है लेकिन हम वैसे भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं।”