पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव की आखिरकार जीत हो गई। उन्होंने 90 हजार से अधिक वोट से जीत हासिल की है। उनके इस जीत के बाद से समर्थकों के बीच उत्साह का माहौल है। वहीं, लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बधाई दे रहे है।
दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा था। जहां पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया, लेकिन अगले ही दिन राजद ने JDU विधायक बीमा भारती को अपना सिम्बल दे दिया। लगातार कांग्रेस और राजद में इस सीट को लेकर विवाद होता रहा। लेकिन अंत में यह सीट RJD में गई और पप्पू यादव ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
बता दें कि शुरुआत से ही पप्पू यादव का पलड़ा भारी होता दिख रहा था। पप्पू यादव शुरू से ही पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया कार्यक्रम भी चलाया था। अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के बाद भी उनको टिकट नहीं मिला और अंत में वह निर्दलीय चुनाव लड़े।