[Team Insider]: जाप (Jan Adhikar Party) के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि जातीय जनगणना के सवाल पर जो हालात है उसमें नीतीश कुमार के लिए एक तरफ गढ्ढा और खाई है। लालू जी का पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं रहा। बीजेपी और नीतीश कुमार कभी एक नहीं हुआ। भाजपा कभी सपोर्ट नहीं करता है। लालू जी की पार्टी जाहिल और गवारों के हाथ में है।
शराबबंदी और जाती गणना कुछ नहीं हो रहा
पटना में 14 करोड़ की लूट हो जाए। शराबबंदी हो या जाती जनगणना सब पर कुछ नहीं हो रहा है। स्च्चाई यह है कि बिहार की जनता भी कम खच्चर नहीं है। अपनी जाति के अपराधी और व्यवसायियों को अपना समर्थन देती है। जनता वोट भी ऐसे ही लोगों को देती है। तो क्या सोना व्यवसायी बच जाएंगे।