जाप प्रमुख पप्पू यादव ने राजद पर आज जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजद ने भूमिहार समाज को सबसे ज्यादा ठेस पहुंचाने का काम किया । वहीं आज राजद ने अपने तेवर बदल दिए है और भूमिहार समाज को खुश करने में लगी है। पत्रकारों से बातचित के दौरान पप्पू यादव ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा राजद भूमिहार समाज को अपने तरफ करने के प्रयासों में लगी है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में अपनी सरकार बनाने की सोच रहे है। वह एक बार राजद के पिछले कर्मों को याद कर लें। राजद ने भूमिहार समाज पर सबसे ज्यादा आघात पहुंचाया था।
विपक्ष का हाल बुरा
पप्पू यादव ने कहा बिहार में विपक्ष का हाल है ऐसा है कि बंदूक के दम पर बलात्कार किए जा रहे है। विपक्ष सरकार की खामिमों को नहीं देख पा रहा। बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह बिना किसी खौफ के बलात्कार, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बिहार में अब केवल सभी राजनीतिक दल समाज को भगवान और जाति के नाम पर बाटने की तैयारी कर रहे है। साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से आग्रह करते हुए कहा कि तेजप्रताप की गलतियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएं। तेजप्रताप यादव ने राजद कार्यकता के साथ मारपीट की है उसपर कार्यवाही करना बेहद जरूरी है ताकि इसके बाद से कभी कोई ऐसा न करें।
भूमिहार समाज के नाम को किया जा रहा इस्तेमाल
बात दें कि पप्पू यादव ने भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संरक्षक और जन-जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग केवल अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए भूमिहार समाज को इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर, श्री बाबु जैसे महान लोग भूमिहार समाज के आदर्श हैं, न कि आशुतोष जैसे लोग।