पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी मिली है। 2-2 गैंगस्टरों ने धमकी दी है। निर्दलीय सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमकी दी है। इसी गैंग ने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। अब पप्पू यादव को धमकाया गया है।
धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है। इसके साथ ही पूर्णिया रेंज के IG को इसकी जानकारी दी गई है। इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है। इसको लेकर बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत की गई है। गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है। पप्पू यादव ने कहा कि ‘लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं। मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है। सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंस का सदस्य बता रहा है। उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी है। वह एक बिजनेस अकाउंट है और उसका नंबर 9399508089 है। धमकी देने वाला का नाम अज्जू लॉरेंस लिखा हुआ है। पप्पू यादव ने इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी को दे दी है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।